Prateek-Aparna Yadav Divorce: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया है कि वे अपनी पत्नी (अपर्णा यादव) को तलाक देंगे। उन्होंने अपर्णा यादव को स्वार्थी बताया और उन पर परिवार को बर्बाद करने का गंभीर आरोप भी लगाया है।

प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के एक पोस्ट में लिखा, “स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया। इसने मेरी मेरी दिमागी हालत खराब कर दी है।”इसके साथ ही प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव की तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर ‘Family Destroyer’ लिखा है।

आज की बड़ी खबरें

कब हुई थी अपर्णा और प्रतीक की शादी?

प्रतीक और अपर्णा यादव की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी का समारोह काफी भव्य थे, उस वक्त सपा परिवार के प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी जीवित थे और पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई टकराव नहीं थी। इस शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर देश की तमाम हस्तियां भी शरीक हुई थीं।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक विजय सिंह गोंड का निधन, आठ बार जीते विधानसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

बिगड़ गए दोनों के रिश्ते

प्रतीक यादव ने अचानक ही अपर्णा से तलाक का ऐलान किया है। बीते 4 दिसंबर 2025 को अपर्णा यादव का जब जन्मदिन था, तब प्रतीक उनके साथ ही थे, लेकिन अब प्रतीक का इंस्टा पोस्ट स्पष्ट संकेत दे रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी में चली गईं थीं अपर्णा

गौरतलब है कि अपर्णा यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की एक सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गई थीं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में चली गईं थी। कथित तौर पर अपर्णा यादव बीजेपी से टिकट तो मांग रही थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।

बात प्रतीक यादव की करें तो वे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। 2012 में प्रतीक की शादी अपर्णा से हुई थी। अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्‍ट एक मीडिया कंपनी में काम करते थे। वहीं सपा की सरकार में वह सूचना आयुक्‍त भी रहे थे।

यह भी पढ़ें: BJP के ब्राह्मण विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन? एक सहभोज ने कैसे बढ़ाया यूपी का सियासी पारा