Prashant Kishor on Nitish Kumar: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) बने रहने पर भी संकट है।’

Prashant Kishor का CM Nitish Kumar पर हमला

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शिवहर में बोलते हुए  नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘मेरा सुझाव है कि साल 2025 के इंतजार करने की क्या जरूरत है, बिहार की सत्ता में आज जो गठबंधन है उसमें सबसे बड़ा दल आरजेडी है ऐसे में नीतीश कुमार को अभी से ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।’ प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ताकि 3 साल उनके(तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने 3 वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है।

‘शराब की होम डिलीवरी करवा रहे (Nitish Kumar) नीतीश कुमार’

प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से बिहार के शहरों में जन सुराज रैली निकालते हुए लगातार नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरिया अंदाज में नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इंजीनियर हैं। इसी बुद्धि का इस्तेमाल करके बिहार में शराबबंदी करा दी और फ्लिपकार्ट (Flipkart) अमेजन (Amazon) की तरह घर-घर होम डिलीवरी भी शुरू करावा दिया।”

‘Liquor Ban से बिहार में राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा’

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इसके पहले नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर हमला बोलते हुए कहा था बिहार में शराब बंदी की वजह से राजस्व का लगभग 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर 20 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे तो उससे स्कूल, अस्पताल बन सकता है। साथ ही राज्य में और व्यवस्थाएं भी हो सकती है।