बिहार के कटिहार जिले की प्राणपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस के बीच प्रत्याशी को लेकर मतभेद सुलझने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यहां लंबे अरसे बाद मुस्लिम प्रत्याशी को जीत मिल पाएगी। प्राणपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या (45% से ज्यादा) सबसे ज्यादा है, बावजूद इसके यहां सिर्फ एक बार ही मुस्लिम प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है। प्राणपुर विधानसभा सीट पर साल 1980 में कांग्रेस के मोहम्मद शकूर को जीत मिली थी।

प्राणपुर वेिधानसभा सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब राजद-जदयू और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे, तभी भी इस सीट पर बीजेपी ने आठ हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। प्राणपुर विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में होने के बाद भी मुस्लिम प्रत्याशी के न जीत पाने की सबसे बड़ी वजह मुस्लिम मतों का लगातार विभाजन होना है।

प्राणपुर विधानसभा से कितने मुस्लिम लड़ रहे चुनाव?

प्राणपुर विधानसभा सीट से इस बार राजद ने इशरत प्रवीन को टिकट दिया है। वह इस सीट पर पिछले चुनाव में तीसरे नंबर और उससे पहले दो बार उपविजेता रही हैं। इस बार प्राणपुर विधानसभा सीट पर कुल तीन मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इनमें AIMIM के मोहम्मद आफताब आलम और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद मूसा शामिल हैं। प्राणपुर विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पिछले तीन चुनावों में से दो में करीबी रहा मुकाबला, मुस्लिम मत विभाजन बड़ी वजह

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की निशा सिंह ने 79,974 वोट हासिल कर करीबी मुकाबले में कांग्रेस के तौकीर आलम को 2,972 को हराया। तौकीर आलम को इस चुनाव में 77,002 वोट मिल जबकि तीसरे स्थान पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी इशरत प्रवीन को 19,746 वोट हासिल हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1निशा सिंहबीजेपी79,974
2तौकीर आलमकांग्रेस77,002
3इशरत प्रवीननिर्दलीय19,746

वर्तमान चुनाव में कांग्रेस ने तौकीर आलम को कांग्रेस ने और इशरत प्रवीन को प्रत्याशी घोषित किया था, जिस वजह से यहां एक बार फिर मस्लिम मत विभाजन की स्थिति बन रही थी लेकिन बाद में कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी के आदेश पर अपना पर्चा वापस ले लिया। 

2015 में आठ हजार से ज्यादा वोटों से जीती बीजेपी

प्राणपुर विधानसभा सीट पर साल 2015 में बीजेपी के बिनोद कुमार सिंह को 47,924 वोट हासिल हुए। इस चुनाव में उन्होंने एनसीपी के टिकट पर लड़ीं इशरत प्रवीन को 39,823 वोट मिले जबकि कांग्रेस के तौकीर आलम को 39,653 वोट हासिल हुए। प्राणपुर विधानसभा सीट पर चौथे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन चंद्र पाल को 22,373 वोट हासिल हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1बिनोद कुमार सिंहबीजेपी47,924
2इशरत प्रवीनएनसीपी39,823
3तौकीर आलमकांग्रेस39,653
4सुदर्शन चंद्र पालकांग्रेस22,373

साल 2010 में 716 वोटों से जीती बीजेपी

इससे पहले साल 2010 के बीजेपी प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह ने यहां करीबी मुकाबले में एनसीपी की इशरत प्रवीण को 716 वोटों हराया था। बीजेपी प्रत्याशी को इस चुनाव में  43,660 वोट जबकि इशरत प्रवीण को 42,944 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े अब्दुल जलील को इस चुनाव में 13,925 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन चंद्र पाल को 10,083 वोट हासिल हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1बिनोद कुमार सिंहबीजेपी43,660
2इशरत प्रवीणएनसीपी42,944
3अब्दुल जलीलकांग्रेस13,925
4सुदर्शन चंद्र पालनिर्दलीय10,083

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Candidate List: आपकी सीट पर किस-किस में मुकाबला? यहां जानिए प्रमुख उम्मीदवारों के नाम