मिशन 2019 के लिए कांग्रेस का ट्रंप कार्ड बताई जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा आज (बुधवार) से पार्टी महासचिव के तौर पर अपना पदभार संभालेंगी। लेकिन इससे पहली ही दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर पर बवाल हो गया जिसके कुछ घंटो बाद ही ये पोस्टर उतारने पड़े।

क्या है मामला: दरअसल कांग्रेस मुख्यालय के बाहर करीब 150 पोस्टर लगे थे जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे थे। चूंकि रॉबर्ट भूमि घोटाले के आरोपी हैं जिसके चलते विपक्षियों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी। इस आलोचना के चलते कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और मगंलवार रात लगाए गए पोस्टर्स को हटा दिया। वहीं इस मामले पर एनडीएमसी का कहना है कि जो पोस्टर गलत जगह लगे थे उन्हें हटाया गया है।

कट्टर सोच नहीं, युवा जोश: बता दें कि करीब 150 पोस्टर्स पर फोटो के साथ ही मैसेज लिखा था कि कट्टर सोच नहीं, युवा जोश।

लखनऊ में रोड शो: बता दें कि 11 फरवरी को यूपी के लखनऊ में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती हैं। बता दें कि 23 जनवरी को राहुल गांधी ने बहन प्रियंका को पार्टी का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदरी सौंपी थी।

पार्टी मुख्यालय में प्रियंका को मिला कमरा: बता दें कि पार्टी के मुख्यालय में प्रियंका को कैबिन मिल चुका है। वो राहुल के बगल वाले कमरे में ही बैठेंगी। गौरतलब है कि ये वही कमरा है जहां राहुल बतौर उपाध्यक्ष बैठा करते थे।