Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमें लिखा है, ‘मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में हैं।’इस पोस्टर में नीचे लिखा है, ‘जनसरोकार के लिए बनी बिहार की महागठबंधन सरकार। पढ़े-लिखे बेकार बैठे युवाओं को देगी 20 लाख नौकरी/रोजगार। कैबिनेट में पास हो गया जिसका था आपको इंतजार। बिहार की महान जनता की तरफ से महागठबंधन की सरकार को साधुवाद देते हुए आइए मिलकर बोले जय हिंद जय बिहार।’
आपको बता दें कि बिहार के साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो बिहार के 10 लाख युवकों को रोजगार देंगे। उसके बाद समय ने करवट ली और बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई तब से तेजस्वी यादव ने कहा कि वो 10 लाख जो पढ़े-लिखे युवा हैं उन्हें नौकरी देंगे। वहीं उसके आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की हम 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे। आरजेडी कार्यकर्ता ने महागठबंधन की सरकार का ये पोस्टर लगाकर बिहार वासियों को साधुवाद दिया है।
तेजस्वी ने शेयर की तस्वीर
वहीं तेजस्वी यादव ने एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे-पीछे चल रहे हैं। ये तस्वीर रात में ली गई है क्योंकि बैकग्राउंड में अंधेरा दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘होश व जोश के बेहतर समन्वय के साथ दिन-रात कार्यरत बिहार सरकार विकास कार्यों एवं युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है।’
बिहार में जुटे कई निवेशक
बिहार में निवेश के लिए माइक्रोमैक्स, अडानी लॉजिस्टिक सहित कई बड़ि कंपिनियां पहुंची है। इस दौरान माइक्रोमैक्स के एमडी राजेश अग्रवाल ने बताया कि जब वो लोग बिहार में निवेश के लिए आए तो डर रहे थे। परिवार और दोस्तों ने भी मना किया था। यहां तो मौजूदा समय सबकुछ ठीक हो गया है अगर इसी को सरकार बरकरार रखे तो सब बेहतर रहेगा। वहीं अडानी लॉजिस्टिक के एमडी और सीईओ विक्रम जय सिंघानिया ने बिहार में निवेश को लेकर कहा, हम लोग यहां निवेश कर रहे हैं। भविष्य में हमारे कई प्रोजेक्ट यहां लगेंगे। अब यहां सुरक्षा की कोई कमी नहीं है।