कौन कहता है कि पुलिस के मिजाज में सिर्फ सख्ती होती है। मौका मिले तो पुलिसकर्मी भी अपनी क्रीएटिव सोच को जाहिर करने से नहीं चूकते। ऐसी ही मिसाल ट्विटर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया है। राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल पर फिल्मी अंदाज में लोगों से मतदान की अपील की गयी है। पुलिस ने दीपिका और रणवीर की शादी के चर्चे को मतदान से जोड़ दिया है। दरअसल, दीपिका ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में ‘एक चुटकी सिंदूर’ वाला फेमस डायलॉग बोला था। पुलिस ने इसी डायलॉग को आधार बनाकर उनकी फोटो और मतदान के बाद सियाही लगी उंगली की तस्वीर ट्विट किया, ‘याद है ओम शांति ओम का वो एक चुटकी वाला डायलॉग?’ पुलिस ने फिल्मी डायलॉग में थोड़ा बदलाव करते हुए लिखा है, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे वोटर्स जानते हैं- कि डिमॉक्रेसी की शान होता है एक वोट, वोटरों का अधिकार होता है एक वोट’। आगे वोटरों से मतदान की अपील की गयी है।
याद है #OmShantiOm का वो एक चुटकी वाला dialogue?
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे voters जानते हैं की#Democracy की शान होता है 1 वोट#Voters का अधिकार होता है 1 वोट #7दिसंबर मतदान अवश्य करें#RajasthanElection2018 #MeraVoteMeriSarkar@SpokespersonECI pic.twitter.com/kjxqs1t29W
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 15, 2018
ट्वीट में ‘मेरा वोट मेरी सरकार’ को हैशटैग किया गया है। इसके अलावा डिमॉक्रेसी और वोटर्स को भी हैशटैग किया गया है। इस अपील को भारतीय चुनाव आयोग के ट्विटर अकाउंट से भी टैग किया गया है। इस ट्वीट के आने के बाद 244 से अधिक लोगों ने इसे रिट्विट किया है और 600 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने पुलिस के इस पहल को भी काफी सराहा है। इनका कहना है कि फिल्मी अंदाज से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का बेहतर और आसान तरीका है। ट्वीट में कुछ लोगों ने बेहतर उम्मीदवार की समीक्षा करने के बाद वोट डालने की अपील की है।
चुनावों में पुलिस से लेकर दूसरे सरकारी महकमों के द्वारा मतदान की क्रीएटिव अपील काफी चर्चा का विषय रही है। अक्टूबर महीने में ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बाहुबली और कटप्पा भी चर्चा का विषय रहे हैं। सिंगरौली जिला प्रशासन की पहल पर कटप्पा और बाहुबली के पोस्टर लगाए गए। जिसमें ये किरदार लोगों से मतदान की अपील करते दिखाई दिए। इसी पोस्टर में मतदान से जुड़े जरूरी संदेश भी लिखे गए। होर्डिंग्स में लिखा गया, ‘बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा ये सबने जान लिया, अब आपका वोट कितना कीमती है, यह जानने के लिए मतदान जरूर करें।’