उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आधी रात पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इसमें देह व्यापार में शामिल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 13 युवतियां और 7 युवक शामिल हैं। सिविल लाइंस पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली थी कि बस अड्डे के पास एक स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम हो रहा है।
वाराणसी और कानपुर में भी हो रही छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बस अड्डे के पास चार स्पा सेंटरों जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर और वेव्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम ने आधी रात वहीं छापेमारी की। पुलिस को यहां से सेक्स वर्धक दवाई, ग्लव्स और आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पुलिस ने कुल 13 लड़कियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 12 वाराणसी, दिल्ली, प्रयागराज और कुशीनगर की रहने वाली हैं। वहीं एक युवती युगांडा की रहने वाली है। पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में फरार चल रहे स्पा संचालक गौरव, समीर और अनूप की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें इनकी तलाश में वाराणसी और कानपुर में दबिश दे रही हैं।
रजिस्ट्रेशन की हो रही जांच
पुलिस इन स्पा सेंटरों के रजिस्ट्रेशन की जांच रहा है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या इन स्पा सेंटरों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था कि नहीं। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि एक स्पा सेंटर को एक महिला चला रही थी। उसने कानपुर के रहने वाले अनूप को मैनेजर बनाया था। पुलिस अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कर रही है।