Rishikesh AIIMS: उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में एक जूनियर डॉक्टर के द्वारा नर्सिंग अधिकारी पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए अब इसी मांग को लेकर डॉक्टर ने खूब विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने आरोपी को एकदम फिल्मी स्टाइल में अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसयूवी लेकर हॉस्पिटल की छठी मंजिल पर पहुंची।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है एक महिंद्रा एसयूवी पीसीआर को एक व्यस्त वार्ड में एंट्री करते देखा जा सकता है। जबकि उसे एक पुलिसकर्मी गाइड कर रहा है। मरीजों को स्ट्रेचर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा कुछ सिक्योरिटी गार्डों को भी पुलिस की गाड़ी के लिए रास्ता बनाते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला

कथित यौन उत्पीड़न की घटना रविवार की शाम को हुई थी। नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर आरोप है कि जब एक ऑपरेशन चल रहा था तो उन्होंने ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को परेशान किया। इतना ही नहीं, उन पर अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच कई जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीन ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 19 मई की घटना के बाद मामले को शुरू में एम्स प्रशासन ने संभाला था। कुछ स्वास्थ्य समस्या की शिकायत के बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को कई डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और एक एफआईआर दर्ज की गई। धीरे-धीरे सभी का गुस्सा बढ़ने लगा। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार को जब पुलिस पहुंची तो एम्स के एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हमें आरोपी को वार्ड से बाहर निकालना होगा। वरना मामला काफी बढ़ सकता है और यहां तक कि भीड़ उसकी हत्या भी कर सकती है। हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एंबुलेंस वाले रास्ते का इस्तेमाल किया। आरोपी को पैदल लाने में कठिनाई होने की वजह से पुलिस की एसयूवी छठी मंजिल पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने डीन से की मुलाकात

आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लौटते वक्त प्रदर्शन कर रही भीड़ ने एसयूवी को देखा और उसका पीछा किया। सिंह ने आगे कहा कि पहली मंजिल पर एसयूवी को घेर लिया गया और फिर एम्स के गार्डो ने एसयूवी को बाहर निकालने के लिए एक अलग रास्ता बनाया। बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एम्स में पहुंचकर पीड़िता के साथ ही डीन जया चतुर्वेदी और अन्य महिला डॉक्टरों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली थी। इसके बाद कंडवाल ने देहरादून के डीएम को तुरंत जांच कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को एम्स प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।