मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस का एक जवान एक बुजुर्ग को लात और घूसों से पीटता नजर आ रहा है। बेरहमी से बुजुर्ग को पीटने का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

यह घटना गुरुवार (28 जुलाई, 2022) की है और तभी से यह वीडियो काफी चर्चा में है। घटना के वक्त रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने सोशल मीडिया पर इसका सीधा प्रसारण भी किया था।

वीडियो में, पुलिस वाले को उस आदमी के चेहरे पर लात मारते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही वह आदमी उठता है तो पुलिस वाला गुस्से में उसकी तरफ उंगली उठाता है और इसके बाद एक और लात उसको मारता है। वीडियो में देखा गया कि पुलिस वाला टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने हुए बुजुर्ग व्यक्ति को उसके पैरों से पकड़कर उसे प्लेटफॉर्म के किनारे ले जाकर लटका देता और फिर उसकी पिटाई शुरू कर देता है।

जिस वक्त पुलिस का जवान बुजुर्ग को पीट रहा था, तब वहां काफी लोग मौजूद थे। कई लोग वहां से गुजर रहे थे और यह सब होता देख रुक कर खड़े हो गए, लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग को छुड़ानी की कोशिश नहीं की। रीवा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पहचान गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है।

गोपाल प्रसाद ने बताया कि किसी ने उसको अपशब्द कहे थे, जिसकी शिकायत करने के लिए वह पुलिस वाले के पास गया, लेकिन पुलिस का जवान गुस्से में आ गया और बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी।

पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, “एक व्यक्ति मुझे गालियां दे रहा था और जब मैंने इसकी शिकायत पुलिसकर्मी से की तो उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैं उस पुलिसकर्मी को नहीं जानता।”