Kolkata Rape News: कोलकाता रेप केस हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। आरजीकर केस की ही तरह यहां भी राजनीति शुरू हो चुकी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच पुलिस ने अपनी जांच को और ज्यादाा तेज किया है, जो एसआईटी पहले पांच सदस्यों की थी, उसे बढ़ाकर अब 9 सदस्य कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस के पास अब साढ़े सात घंटे की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

सीसीटीवी से क्या पता चला?

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पहचान ना बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, वो पीड़िता के बयान से मेल खाती है। अब असल में पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे 25 जून की रात को कॉलेज से बाहर निकलने नहीं दिया गया था। पुलिस को जो सीसीटीवी मिली है, वो भी इस बात की पुष्टि कर रही है।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?

अभी तक इस मामले में जांच के दौरान कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें 31 साल का मनोजीत मिश्रा, 19 साल का कॉलेज छात्र जैब अहमद और 20 साल का प्रमित मुखर्जी। इसके अलावा पुलिस ने कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी पकड़ा है, ऐसा आरोप है कि आरोपियों के निर्देश पर वो गार्ड रूम छोड़कर चला गया था। पुलिस उससे भी सवाल-जवाब कर रही है।

कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की पूरी आपबीती

25 जून को कौन-कौन आया कॉलेज?

वैसे जो सीसीटीवी मिली है, उसमें भी चारों ही आरोप साफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पीड़िता की शिकायत में जो-जो बताया गया है, वो सब सच साबित होता हुआ दिख रहा है। इसके साथ-साथ पुलिस ने क्राइम सीन पर जाकर भी अपनी तरफ से जांच की है। इसके ऊपर 25 जून को कौन-कौन कॉलेज आया था, उन सभी का बयान भी दर्ज किया जाएगा, उनसे भी सवाल-जवाब पूछे जाने हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में क्या?

अब इस मामले में आरोपियों की मुश्किलें पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट से भी बढ़ चुकी हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं, छाती और जांघों के भीतरी हिस्सों में भी जख्म देखने को मिले हैं। इसके ऊपर डॉक्टरों ने रेप की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट

Sweety Kumari की रिपोर्ट