माफिया डॉन अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmad) को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी जेल पहुंच चुका है। यूपी पुलिस का काफिला कल शाम अतीक को लेकर अहमदबादा से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था। माफिया डॉन को प्रयागराज की नैनी जेल में ही रखा जाएगा। अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। फैसला भी इसी दिन सुनाया जाना है।
आज सुबह 9 बजे के करीब अतीक अहमद को लेकर आया यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ। काफिला झांसी में कुछ देर के लिए रुका रहा था।
अतीक अहमद को लेकर आ रहे पुलिस के काफिले में कुल 6 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें दो वज्र वाहन, 3 कार और एक एंबुलेंस शामिल है। 40 से अधिक पुलिसकर्मी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रहे हैं। अतीक अहमद की बहन ने अपने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी कहा कि आप उनके साथ रहिए। साथ ही उनकी बहन ने कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है और भाभी का कोई अता पता नहीं है।
गुजरात के साबरमती से लेकर प्रयागराज तक ऐसे कुल 18 स्टॉप बनाए गए हैं, जहां पर अतीक अहमद के काफिले को रोका जाएगा। शाम 5 बजे तक अतीक अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच सकती है। अतीक अहमद के काफिले को लेकर पुलिस आ रही है और सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम है। किसी को भी अतीक अहमद के पास नहीं आने दिया गया। जब भी काफिला रुका, मीडिया को अतीक अहमद से दूर रखा गया।
इसके पहले जब साबरमती जेल से पुलिस अतीक अहमद को काफिले की गाड़ी में बैठा रही थी, उस दौरान अतीक ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि मुझे इनका कार्यक्रम पता है। उसने कहा था,”यह मेरी हत्या करना चाहते हैं। कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर हत्या करना चाहते हैं।” अतीक अहमद 2019 से साबरमती जेल में बंद है। यानी 4 सालों बाद अतीक अहमद उत्तर प्रदेश आ रहा है। अतीक अहमद को 28 मार्च को एक अपहरण के मामले में अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इस मामले में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
फरवरी महीने में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद एक बार फिर से सुर्खियों में आया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम सामने आ रहा है। इसके संबंध में यूपी पुलिस अतीक अहमद के बेटों को तलाश भी कर रही है और उसके बेटों पर इनाम भी घोषित किया गया है।