पंजाब पुलिस ने बठिंडा में ऐसे दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी डिग्री दिखाकर असली डिग्री लेने की कोशिश में थे। उन्हें गुरु काशी यूनिवर्सिटी से पकड़ा गया। साथ ही, उनके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 1.20 लाख रुपए में बीए की दो फर्जी डिग्री खरीदी थीं और उन्हें असली डिग्री से बदलना चाहते थे।
यह था प्लान : पुलिस की गिरफ्त में आए कैथल निवासी अक्षय कुमार और नसीब सिंह ने बताया कि उन्होंने 1.2 लाख रुपए खर्च करके बीए की दो फर्जी डिग्री कैथल निवासी एक शख्स से बनवाई थीं। उनकी योजना थी कि इन डिग्रियों पर दर्ज नंबर के असली कागजात यूनिवर्सिटी से निकलवा लेंगे।
ऐसे आए पकड़ में : यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर रजिस्ट्रार अमित फुटेजा ने बताया कि 31 जनवरी को अक्षय और नसीब ने डिमांड फॉर्म भरकर असली डिग्री की कॉपियां देने की मांग की। कॉपी मांगने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि असली डिग्री खो गई है। दोनों ने कैथल पुलिस थाने दर्ज बीए की डिग्री खोने की रिपोर्ट पेश की। यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने डिग्री की कॉपी चेक की तो पता चला कि बीए डिग्री के जो कोर्स दिखाए गए हैं, वे गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में नहीं कराए जाते हैं। इसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
60 हजार रुपए खर्च किए थे एक डिग्री पर : आरोपी अक्षय और नसीब सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कैथल के एक व्यक्ति से 1.20 रुपए में बीए की दो डिग्रियां खरीदी थीं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद हरियाणा में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।