यूपी की ट्रैफिक पुलिस के यातायात माह के दौरान चेकिंग अभियान में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ 15 दिनों में 95 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया। सबसे ज्यादा चालान दोपहिया वाहनों में हेलमेट नहीं पहनने वालों का हुआ है, जबकि सबसे कम चालान कार के अंदर सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों का हुआ है।
स्कूल-कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान
ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को रोकने और स्मूथ ट्रैफिक मेंटेन रखने के लिए लोगों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए अक्सर जागरूकता अभियान चलाती है। कई बार स्कूलों-कॉलेजों में भी युवा छात्र-छात्राओं को इसके बारे में बताया जाता है, लेकिन इसके बावजूद सड़क पर चलने वाले वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं।
दो हफ्ते में 116 कार्यशालाएं आयोजित
पिछले 15 दिनों में पुलिस ने आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता लाने के लिए 116 कार्यशालाएं आयोजित कीं। शहर के कई स्कूलों में हजारों छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले लोगों की मेडिकल जांच कराई। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने 15 दिन के अंदर 95,317 वाहनों का चालान किया।
इन इलाकों में काटे गए सबसे ज्यादा चालान
यातायात पुलिस ने सदर बाजार, खजूरी और कोतवाली में में बिना वैध पीयूसीसी सबसे अधिक चालान काटे। पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन और तिलक नगर में अनुचित पार्किंग बड़े पैमाने पर देखी गई। भजनपुरा, कोतवाली और संगम विहार के इलाकों में उल्टी दिशा में वाहन चालने वाले सबसे अधिक मिली। वहीं, कोतवाली, नजफगढ़ और हौज खास में ‘नो एंट्री’ करने पर वाहनों का सबसे अधिक चालान काटा गया।
वाहनों के प्रदूषण पर भी बरती गई सख्ती
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण और धुंध की वजह भी गाड़ियों से निकल रहे धुएं को बताई जा रही है। सरकार की सख्ती के बावजूद बहुत से लोग न तो अपने वाहनों के प्रदूषण का ध्यान रख रहे हैं और न ही इसकी जांच करा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड, वाहन चलते समय मोबाइल से बात करने वाले, रॉन्ग साइड जाने वाले, लाल बत्ती तोड़ने वाले, ड्रिंक एंड ड्राइव, काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों, बाइक पर तीन सवारी और बगैर इंश्योरेंस की गाड़ियों का भी बड़ी संख्या में चालान किया गया।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 9381 लोगों का चालान अपनी गाड़ी नो- पार्किंग एरिया में रखने की वजह से किया गया। इसके अलावा 6474 लोगों का ओवर स्पीडिंग, 4990 लोगों का रॉन्ग साइड से चलने और 4491 लोगों का प्रदूषण जांच नहीं कराने की वजह से चालान किया गया।