कांग्रेस का एक उम्मीदवार दूसरी शादी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दर्रांग जिले से गुरुवार को आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे कैंडीडेट महमुदुल हसन को दूसरी शादी और धोखेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला की एफआईआर पर पुलिस ने यह कार्यवाई की। कांग्रेस ने जिले के जुरिया क्षेत्र में परमैभेटी गांव की पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हसन को मैदान में उतारा है।

दलगांव पुलिस ने बताया कि, महिला के बयान के अनुसार, हसन ने चार साल पहले उससे शादी की थी। लेकिन हसने से उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया क्योंकि वह पहले से ही विवाहित था। महिला ने हसन पर 3 लाख रुपए की धोखधड़ी और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।

वहीं, पड़ोस के ही सोनितपुर जिले में बरचाला गांव के पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो भाइयों का सामना होना है। भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश कुमार राम को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने उनके छोटे भाई को मैदान में उतारा है। यह चुनाव दो चरण में होंगे। पहला 5 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा। 12 दिसंबर से वोटों की गिनती होगी।

बता दें कि, पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में गुजरात से कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसे गुरुवार (29 नवंबर) को जमानत पर छूट गयामिल गई। सूरत पुलिस ने एक दिन पहले ही (28 नवंबर) उसे पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक, नवसरी निवासी पार्थ अनावड़िया ने कुछ दिनों पहले नवसरी एक्टिव पॉलिटिक्स नाम के एफबी पेज से पीएम मोदी के खिलाफ एक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।