Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank: पंजाब और महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित फ्रॉड मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बैंक में जमा 90 लाख रुपए नहीं निकाल पाने के कारण सदमे में एक खाताधारक की मौत हो गई। मृतक संजय गुलाटी महाराष्ट्र के ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन का रहने वाला था। उसने पीएमसी बैंक में 90 लाख रुपए जमा कराए थे लेकिन अब उसकी निकासी नहीं कर पाने कारण सदमे में उसकी मौत हो गई। वहीं एक और खाताधारक फट्टो पंजाबी की भी हार्ट अटैक से मौत की खबर है। उसका मुलुंड शाखा में एकाउंट था। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

ईडी की कार्रवाई और आरोपियों पर शिकंजा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमसी बैंक केस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3830 करोड़ रुपए की संपत्ति पहचान की थी। इनमें निजी जेट और यॉट भी शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं के बैंक के निलंबित एमडी जॉय थॉमस 4,355 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं। उनके साथ एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश वाधवन, बेटे सारंग और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह भी जेल में बंद हैं।

National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

खाताधारक की मौत: पीएमसी बैंक खाताधारकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि वह अपने ही जमा किए पैसे निकालने में असमर्थ हैं। इस बीच एक पीएमसी में खाताधारक 51 वर्षीय संजय गुलाटी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बैंक के खिलाफ अपने हक के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। लोगों का कहना है कि उनकी मौत सदमे में हुई है।

विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ दी स्कूल की दीवार, परीक्षा की डेट भी बदल दी

वित्तमंत्रीका बयान: पीएमसी बैंक मामले से जुड़ने घटनाक्रम पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि आरबीआई (RBI) गवर्नर ने पीएमसी बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द खाताधारकों परेशानियों को दूर किया जाएगा। फिलहाल आरबीआई ने PMC Bank से अगले 6 महीने में रकम निकासी की सीमा 25000 से बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दी है।