प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन लालकिले की प्राचीर से भाषण के दौरान जो पगड़ी पहनी थी वो गुजरात से आई थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पीएम मोदी को पगड़ी तापी जिले के किसान सुजानसिंह परमार (38) ने भेजी थी।
उन्होंने कहा कि परमार की इच्छा थी पीएम उनकी दी हुई पगड़ी पहने और उनका ये सपना बीते शनिवार को पूरा हो गया। वहीं द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सुजानसिंह परमार ने कहा कि उन्हें राज्य भाजपा प्रमुख पाटिल का फोन आया था। उन्होंने मुझसे छह पगड़ियों की व्यवस्था करने का कहा जो पीएमओ में भेजी जाएंगी। मैंने छह पगड़ियां बनाईं और 10 अगस्त को भाजपा प्रमुख के ऑफिस भेज दीं।
परमार ने बताया, ‘तापसी जिले के सोनगढ़ तालुका में मुझे दो बार प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला। उस वक्त वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय में मैंने उन्हें पगड़ी भेंट की थी मगर उन्हें नहीं पहनी। मगर मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इस बार पीएम ने नई दिल्ली में अपना स्वतंत्रता दिवस भाषण देने के वक्त मेरी दी हुई पगड़ी पहन रखी थी।’
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
उनके मुताबिक पीएम मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनकी दी हुई पगड़ी पहन चुके हैं। बता दें कि परमार पेशे से एक किसान हैं, हालांकि उनका शौक पगड़ी बांधना भी है। उन्होंने बताया कि पिछले 16 सालों से राजपूत समुदाय के लोगों के लिए पगड़ी बांध रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं 18 सेकंड में एक पगड़ी बांध सकता हूं।’