पीएम नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के मशहूर टेलीविजन शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man vs Wild) में नजर आने वाले हैं। इंटरनेशनल टाइगर्स डे (International Tiger Day) के मौके पर शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि 12 अगस्त को रात 9 बजे पीएम मोदी मैन वर्सेज वाइल्ड शो में उनके साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस शो में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- भारत जहां आपको हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और कई नदियां मिलती हैं। इस कार्यक्रम को देखने से आप भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करवाएगा और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी प्रेरित करेगा हैं। उन्होंने अंत में लिखा धन्यवाद बेयर ग्रिल्स यहां आने के लिए। /

बता दें कि रविवार 11 बजकर 8 मिनट पर बेयर ग्रिल्स ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि 180 देशों के लोग जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पीएम मोदी भारतीय वन्य जीवों के बीच दिखेंगे और बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। बेयर ग्रिल्स ने जानकारी दी कि मैन vs वाइल्ड में पीएम नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को 9 बजे दिखेंगे।’ अपने ट्वीट के साथ ग्रिल्स ने #PMModionDiscovery भी लिखा है।

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Kanpur News Live Updates: कानपुर से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

बता दें कि बेयर ग्रिल्स ने जो वीडियो ट्वीट किया उसमें पीएम मोदी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। शो के मुताबिक पीएम मोदी स्पोर्ट्स ड्रेसअप में हैं, एक जगह वह ग्रिल्स के साथ छोटी सी नाव में नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी जगह वह जंगल में चढ़ाई करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पीएम के पास शिकार और दूसरे कामों के लिए ग्रिल्स के बनाए उपकरण भी थामे नजर आते हैं। गौरतलब है कि मैन वर्सेज वाइल्ड दुनिया के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। इस शो में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा जैसे दिग्गज भी शामिल हो चुके हैं।