PM Narendra Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस(TMC) शासित राज्य में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से गुरुवार (29 दिसंबर) को एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शुक्रवार को बंगाल दौरे के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इसके अलावा वे कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन करेंगे।
अपने बंगाल दौरे पर पीएम मोदी कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और साथ ही कुछ का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ की तरफ से बताया गया कि 30 दिसंबर की दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी नौसेना के बेस ‘‘आईएनएस नेताजी सुभाष’’ पहुंचकर नेताजी बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन और कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे।
पीएमओ ने कहा, ‘‘देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के एक और कदम के तहत प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’ बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी:
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन रास्ते में मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी चार रेल परियोजनाओं को भी देश को सौंपेंगे। इनमें बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, दानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, निमतिता- न्यू फरक्का डबल लाइन और अम्बारी फालाकाटा-न्यू मयनागुड़ी-गुमानीहाट को दोहरीकरण करने का काम शामिल है।