मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक सरकारी अधिकारी की बल्ले से पिटाई के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख अपनाया। जिसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक आकाश के पिता ने पीएम मोदी को पिता तुल्य बताते हुए कहा उनकी डांट आकाश के राजनीतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे अब उसमें (आकाश) सुधार होगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश के लिए पीएम मोदी पितामह के समान हैं। गौरतलब है कि आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर पीएम मोदी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि बेटा किसी का भी हो ऐसा कृत्य बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं किया जाएगा।

National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी हैं परिवार के मुखिया: एबीपी में छपी खबर के मुताबिक जब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से बेटे आकाश पर की गई पीएम मोदी टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे परिवार के मुखिया हैं। वह मेरे लिए पिता तुल्य और आकाश के लिए पितामह के जैसे है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी ने उसे (आकाश) डांट भी दिया तो उसमें कोई हर्ज नहीं है क्योंकि परिवार के मुखिया के पास यह अधिकार होता है कि वह गलती करने वाले टोके। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम की की डांट से उसमें सुधार होगा।

पीएम मोदी ने लगाई थी क्लास: बता दें कि कैलाश विजवर्गीय के विधायक बेटे ने इंदौर में एक सरकारी अधिकारी को सरेआम बल्ले से पीटा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद पार्टी की मीटिंग में खुद पीएम मोदी ने इस घटना पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने दो टूक कहा था कि बेटा किसी सांसद का हो या किसी मंत्री का, ऐसा कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।