प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को रविवार को वाराणसी में नारी जागरण सम्‍मान 2016 से नवाजा गया। यह सम्‍मान नारी जागरण मैगजीन की ओर से दिया गया। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई दामोदार दास मोदी ने अपनी मां की ओर से यह सम्‍मान लिया। नारी जागरण मैगजीन की एडिटर मीना चौबे और सदस्‍य अशोक चौरसिया ने सोमाभाई को यह पुरस्‍कार दिया।

Read Alsoपहली बार 7 RCR पहुंचीं हीराबेन, मोदी ने मां के साथ बिताया Quality Time, व्‍हीलचेयर पर कराई सैर

इस मौके पर सोमाभाई ने कहा कि उनकी मां सम्‍मान लेने के लिए नहीं आ सकीं। वे 96 साल की हैं और इस वजह से उन्‍हें सफर करने में परेशानी होती है। उन्‍होंने कहा कि यह पुरस्‍कार देश की सभी माताओं को नारी सुरक्षा के लिए समर्पित है। सोमाभाई ने कहा कि आखिरी बार वे 2014 में वाराणसी आए थे। लेकिन इस बार जब वे यहां आए हैं तो उन्‍हें काफी बदलाव देखने को मिला है। गौरतलब है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं।

Read Alsoप्रधानमंत्री आवास आईं नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन, मोदी ने कराई 7-आरसीआर की सैर

(पीटीआई फोटो)