-
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के करीब दो साल बाद उनकी मां हीरा बेन पहली बार यहां 7 रेसकोर्स रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर आईं थीं। हीरा बेन के गुजरात लौट जाने के बाद मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें सार्वजनिक की थीं, जिसमें उन्हें अपनी मां को 7 रेसकोर्स रोड स्थित आवास के बगीचे की सैर कराते देखा जा सकता है।
-
तस्वीरों के साथ मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी मां गुजरात लौट गईं। काफी लंबे समय के बाद उनके साथ अच्छा वक्त बिताया और वह भी उनके पहली बार आरसीआर आने पर।’ (पीटीआई फोटो)
-
तस्वीरों में हीरा बेन एक व्हील चेयर पर बैठी हैं जबकि प्रधानमंत्री उन्हें अपने आवास की हरियाली और फूल दिखा रहे हैं। (पीटीआई फोटो)
-
एक तस्वीर में मोदी ने कुर्ता, पायजामा और बंडी पहन रखी है, दोनों एक सोफे पर बैठे हैं और मोदी अपनी मां को एक गिलास थमाते दिख रहे हैं।<br/><br/>हीरा बेन गुजरात के गांधीनगर में अपने एक अन्य बेटे, जो सरकारी कर्मी हैं, के साथ रहती हैं। (पीटीआई फोटो)
