PM Modi in Sitamarhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के प्रचार के लिए सीतामढ़ी में पहुंचे और यहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग बच्चों को बड़े होकर ‘रंगदार’ बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस तरह के प्रचार से दुख होता है। ऐसी सरकार बिल्कुल नहीं होना चाहिए , जिसमें कट्टा, कुशासन, क्रूरता और भ्रष्टाचार हो।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी एक एक वायरल वीडियो का ज़िक्र कर रहे थे, जिसमें केशव कुमार नाम का एक बच्चा लालू यादव और तेजस्वी यादव का चेहरा वाला झंडा पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। रिपोर्टर बच्चे से पूछता है कि बड़े होकर तुम क्या बनना चाहते हो? बच्चे ने जवाब दिया, बड़ा होकर, रंगदार बनना है। रंगदार बनकर लूट पाट करेंगे, मार देंगे।

आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने किया दुलारचंद का उल्लेख

गौरतलब है कि वायरल वीडियो बच्चा बिहार में ‘जंगल राज’ फैलाने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब मार दिया दिन दहाड़े, क्या रात थी या दिन था। उनका इशारा पिछले सप्ताह मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में एक राजनीतिक झड़प में दुलारचंद यादव की हत्या के लिए अनंत सिंह की गिरफ्तारी की ओर था।

यह भी पढ़ें: बीजेपी को कब मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा हिंट

विपक्ष पर बोला बड़ा हमला

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लोग बिहार में आरजेडी वाले विपक्ष को वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आ गए तो उनकी सरकार उनके सिर पर कट्टा रख देगी और उन्हें हाथ ऊपर करने का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां प्रचलित भावना यही पाता हूं कि हम कट्टा सरकार नहीं चाहते, हम फिर से एनडीए सरकार चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग ऐसा शासन नहीं चाहते जो उनके सिर पर कट्टा रखकर उन्हें हाथ ऊपर करने को कहे। लोग हाथ ऊपर नहीं, बल्कि स्टार्टअप चाहते हैं, जिसे एनडीए आगे बढ़ाएगा। एनडीए कट्टा से दूर रहता है और स्कूल बैग, कंप्यूटर, क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक को बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें: ‘…कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-NCR में’, शशि थरूर ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर रेखा सरकार पर कसा तंज

रिकॉर्ड वोटिंग का किया उल्लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान के साथ 75 वर्षों में सबसे अधिक मतदान पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष को झटका लगा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दिया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है। प्रधानमंत्री लगातार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि भारी मतदान एनडीए को मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन का संकेत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं को मिथिला की विरासत का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि उन्होंने प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार में दी थी। उन्होंने मत्स्य पालन क्षेत्र में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला और गांधी पर कटाक्ष किया, जो हाल ही में मछुआरों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए कीचड़ भरे तालाब में उतरे थे।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पार्टी से डिप्टी सीएम…’, चिराग ने पहले चरण की वोटिंग के बाद दिया बड़ा बयान