Gujarat Cable Bridge Collapse Updates: मोरबी के मच्छू नदी पर बने केबल सस्पेंशन ब्रिज हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे। वहीं गुजरात सरकार के अधिकारी इस पुल बनाने वाली कंपनी के दफ्तर जा पहुंचे हैं। मोरबी हादसे में 134 लोगों की जान चली गई है और कई लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक जनहित याचिका में मांग की गई है कि मोरबी ब्रिज हादसे पर जांच एक सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाई जाए। इसके लिए एक ज्यूडीशियल कमेटी का गठन किया जाए। आइए आपको बताते हैं हादसे के बाद पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।
- गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये और पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई।
- पीएम मोदी के दौरे से पहले ही मंगलवार की सुबह गुजरात सरकार के अधिकारी पुल बनाने वाली कंपनी के दफ्तर जा पहुंचे हैं। इन अधिकारियों ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया।
- सुप्रीम कोर्ट मोरबी हादसे को लेकर डाली गई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।
- सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने मोरबी हादसे की जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल की है। उन्होंने इस हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी से करवाने की मांग की है।
- मोरबी हादसे की जांच कर रही SIT की टीम ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पुल का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी का मैनेजर भी शामिल है।
- एसआईटी की टीम ने प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। हादसे के बाद इस कंपनी के लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है।
- एसआईटी ने छानबीन शुरू करते ही सबसे पहले ब्रिज की मरम्मत करने वाली कंपनी को पूरी तरह से सील कर दिया।
- वहीं गुजरात चुनाव को देखते हुए वहां डेरा जमाए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
- गुजरात में इस हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 नवंबर को शोक घोषित किया गया है इस दिन राज्य में तिरंगा आधा झुकाया जाएगा।
- मोरबी हादसे के चलते पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो भी रद्द कर दिया। पीएम मोदी गुजरात और राजस्थान का दौरा भी करने वाले थे लेकिन हादसे के चलते उन्होंने पहले मोरबी का रुख किया।