प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL ) का उद्घाटन किया। HURL का निर्माण 9.47 करोड़ की लागत से किया गया है।
2021 से ही शुरू करने का था लक्ष्य लेकिन कोरोना के कारण हुई देरी
सिंदरी फ़र्टिलाइजर प्लांट को साल 2021 से ही शुरू करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन कोरोना के कारण देरी हुई। इसके बाद 17 नवंबर 2021 और फिर मार्च 2022 और अप्रैल 2022 में भी उद्घाटन शुरू करने की तारीख तय हुई लेकिन नहीं हो पाया। हालांकि यहां उत्पादन शुरू हो चुका है। सिंदरी फ़र्टिलाइजर प्लांट की प्रतिदिन 4,100 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता है।
10 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन का लक्ष्य
बता दें कि इस साल 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया गया। लेकिन आने वाले वर्ष में निर्धारित लक्ष्य सालाना 12 लाख मीट्रिक टन है। पांच सितंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सिंदरी समेत गोरखपुर, तालचर और रामागुंडम के खाद कारखाने को बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद 31 दिसंबर, 2002 को यह कारखाना बंद कर दिया गया। लेकिन अब 22 साल बाद इसे फिर से खोला जा रहा है।
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड प्रोजेक्ट सिंदरी मे 4.9 जीसीएएल ऊर्जा की खपत हो रही है, जबकि अन्य गैस आधारित उर्वरक संयंत्र में ऊर्जा की खपत 5.4 जीसीएएल है। बता दें कि एक साल में 32.5 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन हुआ है।
सिंदरी प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज यहां सिंदरी के उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है। मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था। आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है।”