प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को यूपी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इसके बाद वो अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे।
सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी। जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था। वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सालों तक बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी, तो मशीनें नहीं होती थीं, या डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपये लुटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी।
पीएम ने आगे कहा कि 9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हजार नए बेड्स तैयार हुए हैं। 5 हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है।
आज का दिन पूर्वांचल के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है, आपके लिए एक उपहार लेकर आया हैः प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#75MedicalHubsInUP pic.twitter.com/Yb8hLsjPHu
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 25, 2021
उन्होंने कहा- केंद्र और यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों की दशकों की तपस्या का फल है। सिद्धार्थनगर ने स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी के रूप में ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है। सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है। माधव बाबू का नाम यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की। उन्होंने इसके बाद कहा कि अब यूपी में इलाज की कमी से कोई दम नहीं तोड़ेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक दिन में नौ मेडिकल कॉलेज खोलना कोई छोटी बात नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों से वर्तमान और आने वाली पीढ़ी दोनों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चिकित्सा शिक्षा शासन में सुधार हुआ है। सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath presents 'Lord Buddha's idol to PM Narendra Modi. pic.twitter.com/C0Vq7gBTDV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 25, 2021
पीएम ने सिद्धार्थनगर के साथ ही वहीं से वह एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों को भी डिजिटल माध्यम से लोकार्पित किए। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 2329 करोड़ रुपये की कुल लागत से किया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्र से आठ मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी मिली है। जबकि जौनपुर में मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार ने अपने संसाधन लगाये हैं।
सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की शुरुआत करेंगे। वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
पांच साल तक चलने वाली प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी।
पीएम मोदी का यह दौरा यूपी चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी के दौरे और इन योजनाओं से बीजेपी को चुनावी लाभ भी मिल सकता है। इन मेडिकल कॉलेजों के नाम राजनीतिक शख्सियतों के नाम पर हैं। साथ ही ओम प्रकाश राजभर के हटने से पूर्वांचल में जो वोटबैंक भाजपा से खिसका है उसकी भी भरपाई की कोशिश इसके जरिए किए जाने की संभावना है।