पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार (12 अगस्त) को डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) में रात 9 बजे नजर आने वाले हैं। इस शो का प्रोमो पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें पीएम मोदी को शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एक अलग ‘अवतार’ में दिखाया गया। इस शो की शूटिंग उत्तराखंड (Uttarakhand) के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में हुई थी। आइये आपको बताते हैं कि पीएम मोदी और ग्रिल्स ने उत्तराखंड के किन-किन इलाकों में मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग की और उस जंगली जोन की खासियत क्या है?

जिम कॉर्बेट की खासियत: आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट भारत का सबसे पहला टाइगर रिजर्व पार्क है। यह गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही इलाके में पड़ता है जिसके बगल से रामगंगा नदी बहती है। कहा जाता है कि यहां बाघों को देखना बहुत ही आसान होता और सुंदरता में जिम कॉर्बेट का देश ही नहीं दुनिया में कोई सानी नहीं है। सन 1936 में इस पार्क को गवर्नर मैल्कॉम हैली के नाम पर हैली नेशनल पार्क घोषित किया गया था लेकिन बाद में इसका नाम जिम कॉर्बेट रख दिया गया। गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) को वन्य जीव संरक्षण के लिए मीटर रैंकिंग में टॉप रैंक भी मिल चुकी है। दिलचस्प बात यह भी है कि जिम कॉर्बेट से ही साल 1973 में पीएम इंदिरा गांधी ने बाघों को विलुप्त होने से बचाने के लिए ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत की थी।

पीएम मोदी
फोटो सोर्स- @RahulGandhi

National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6065110473001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कहां- कहां हुई थी शूटिंग: मैन वर्सेज वाइल्ड शो की शूटिंग प्रमुख तौर जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। इसके साथ ही कालागढ़, ढिकाला, खिनानौली, फुलई चौड़ और रामगंगा नदी में भी इसके कुछ अंश शूट किए गए थे। इसकी शुरुआत कालागढ़ से मोटर बोट के जरिए शुरू हुई जो ढिकाला के सावर रोड टॉवर के पास खत्म हुई। बताया जा रहा है कि जो कार वाला सीन प्रोमो में दिखाया गया है वह गेठिया रौ चौड़ का है। पीएम मोदी ने खिनानौली के पास बारिश के चलते भीगने के बाद कपडे बदले फिर बाद में लंच किया था। वह रामगंगा नदी के रास्ते बोट से कालागढ़ को ओर निकले थे।