West Bengal News: आसनसोल के पांच साल के एक बच्चे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक भावुक पत्र लिखा है। उसने अपनी मां का ट्रांसफर घर के पास करने की गुजारिश की है। ऐतिज्य दास की मां स्वागता पेन प्राइमरी स्कूल की एक टीचर हैं। उनकी नौकरी 2021 में लगी थी और अब वे अपने घर से करीब 600 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर में पढ़ाती हैं। इस वजह से वे बहुत कम घर आ पाती हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐतिज्य दास ने मुख्यमंत्री बनर्जी को लिखे पत्र में उन्हें ममता दीदुन कहा है। उसने पत्र में कहा, “मेरा घर आसनसोल में है। मेरी मां उत्तर दिनाजपुर में एक स्कूल टीचर हैं, इसलिए हमसे दूर वहां रहती हैं। वह लंबे वक्त के बाद घर आती हैं। मैं यहां अपने पिता और दादा के साथ रहता हूं। उनके बिना रहना मुझे बहुत दुखद लगता है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। कृपया मेरी मां को जल्द घर भेज दें और सुनिश्चित करें कि उन्हें अब हमसे दूर न रहना पड़े।”

वह शायद हमारी बात सुन लेंगी- ऐतिज्य दास की मां

स्वागता ने बताया कि वह ट्रांसफर के लिए कोशिश कर रही हैं, लेकिन कई दफ्तरों को पत्र लिखने के बावजूद उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। भास्कर इंग्लिश से बात करते हुए ऐतिज्या की मां स्वागता ने कहा, “हम अपने नजदीकी इलाकों में तबादले के लिए कई बार आवेदन भेज चुके हैं। जब मेरे बेटे ने मुझे मुख्यमंत्री को पत्र लिखते देखा, तो उसने भी खुद एक पत्र लिखने की सोची। उसे लगता है कि अगर कोई यह संभव कर सकता है, तो वह मुख्यमंत्री ही हैं। उसे भरोसा है कि अगर वह अपने दिल की बात सीधे दीदी को लिखेगा, तो शायद वे उसकी बात जरूर सुनेंगी।”

ये भी पढ़ें: SIR शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल के जिलों में अफरा-तफरी क्यों मची हुई है?

ममता दीदुन को दूंगा धन्यवाद- ऐतिज्य दास

भास्कर से बात करते हुए ऐतिज्य दास ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है ताकि मेरी मां मेरे पास आ सकें। मुझे विश्वास है कि सिर्फ ममता दीदुन ही मेरी मां को मेरे करीब ला सकती हैं। अगर मां वापस आ जाती हैं, तो मैं उन्हें एक और पत्र लिखूंगा, जिसमें लिखूंगा धन्यवाद ममता दीदुन।” परिवार ने कहा कि अगर सीएम इसमें मदद करती हैं, तो इससे ना सिर्फ स्वागता घर के पास आ सकेंगी, बल्कि ऐसे ही हालात का सामना कर रहे हजारों और भी टीचर्स को राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: BJP को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद क्यों है?