जतंर-मंतर पर भड़काऊ भाषण से चर्चा में आए पिंकी चौधरी ने एक बार फिर से विवादत बयान दिया है। इस बार भी हिन्दू रक्षा दल के इस नेता ने मुसलमानों को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि इस बार कुछ भी करके मंदिरों को मुक्त कराना है। इसके लिए उन्होंने एक नारा भी दिया है- “तेल लगा लो डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का”।

भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी का भाषण वाला वीडियो वायरल भी हो रहा है। वीडियो में उन्हें कहते हुए देखा जा सकता- “हम अपने सभी मंदिर मुक्त कराएंगे”। आजतक से बात करते हुए पिंकी ने कहा कि अधिकांश मुगलकालीन इमारतों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। इन इमारतों को खुद ही हिन्दू धर्म वालों के हाथों में सौंप देना चाहिए।

पिंकी चौधरी ने कहा- “हम तो शुरू से कहते आ रहे हैं। बाबर था क्या, वो एक क्रूर आक्रांता था। हमारे देश में सिर्फ और सिर्फ कब्जा करने आया था। हमारे प्राचीन सभ्यता जितनी भी हैं, हमारे जितने मंदिर हैं। उनको सबको तोड़ कर उसने मस्जिदें बनाईं। हमारे कितने हिन्दू भाईयों का कत्लेआम किया। हम ऐसे क्रूर बाबर को, उसके मानने वाले लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। हम अपने सभी मंदिर मुक्त कराएंगे”।

पिंकी ने आगे कहा कि अगर मंदिरों को मुक्त कराने के लिए कुछ भी करना पड़ेगा तो वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा- “अपना बलिदान भी देना पड़ा तो देंगे। मंदिरों को छुड़ाने के लिए आंदोलन करेंगे। हमारी रणनीति चल रही है”।

हिंदू रक्षा दल के नेता ने कहा वो ताजमहल, कुतुब मीनार, मथुरा, इलाहाबाद में जो किले में मंदिर है उसको वो मुक्त कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो भारत में बाबर और औरंगजेब का नाम नहीं सुनना चाहते हैं।

बता दें कि पिंकी चौधरी दिल्ली के भड़काऊ भाषण मामले में जेल भी जा चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमले की कोशिश कर चुके हैं। इन्होंने औवैसी को भी धमकी दी थी। इसके अलावा जेएनयू में छात्रों के साथ मीरपीट की गई थी, उसकी भी जिम्मेदारी पिंकी ने ली थी।