उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने हनुमान मंदिर में पूजा कर रही महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंके हैं। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया गया है और आगे की पूछताछ हो रही ।है आरोपी की पहचान 35 वर्षीय उमेश यादव के रूप में हुई है।
मामले के बारे में यूपी पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने जानकारी दिए कि यह घटना सोमवार शाम की है, उस समय हनुमान मंदिर में कई महिलाएं पूजा कर रही थीं। अचानक से कुछ महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंके गए, उस वजह से वहां मौजूद सभी श्रद्धालु काफी डर गए और उनमें आक्रोश भी दिखाई दिया।
आरोपी की हुई जमकर पिटाई
इस हरकत के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उस आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में था और लगातार अपना बयान भी बदल रहा है। एक बयान में उसने कहा है कि एक मांस विक्रेता ने ही उसे इस तरीके से मंदिर में मीट के टुकड़े फेंकने के लिए कहा था।
क्या काम करता है आरोपी?
बताया जा रहा है कि आरोपी उमेश हैदराबाद में पेंटिंग और रंगाई का काम करता है, कुछ दिन पहले ही वो अपने घर लौटा था। लेकिन अब इस विवाद की वजह से उसकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं और पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हों। पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी हुए भावुक