Phulwari Vidhan Sabha Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दोपहर 1 -2 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

वैसे तो राज्य की सभी सीट एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिहाज से अहम है। हालांकि जेडीयू के लिए फुलवारी विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है जबकि इस सीट को जीतने के लिए लेफ्ट ने भी पूरी ताकत लगाई थी, जिसमें उसे आरजेडी और कांग्रेस का भी खूब समर्थन मिला था।

Bihar Chunav Results LIVE

फुलवारी विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
CPIMLगोपाल रविदास
JDUश्याम रजक

फुलवारी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की बात करें तो एनडीए के तहत यह सीट इस बार जेडीयू के हिस्से आई थी। जेडीयू ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक को चुनावी मैदान में उतारा था जबकि इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट लेफ्ट को मिली थी। लेफ्ट ने यहां से गोपाल रविदास को टिकट दिया था। दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। अब देखना यह होगा कि आज किसके हक में फैसला आता है।

Bihar Election Results LIVE

फुलवारी विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
CPIMLगोपाल रविदास91,124 (जीत)
JDUअरुण मांझी77,267 (हार)

फुलवारी विधानसभा सीट के साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो यह सीट सीपीआईएमएल प्रत्याशी गोपाल रविदास ने जीती थी। इस सीट पर दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी अरुण मांझी रहे थे। गोपाल रविदास को 45 फ़ीसदी वोट मिले थे, जबकि अरुण मांझी को 36 फीसदी वोट मिलेथे। इस चुनाव में गोपाल रविदास को 91,124 वोट मिले थे जबकि अरुण मांझी को 77,267 वोट मिले थे।

फुलवारी विधानसभा चुनाव 2015 के परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
JDUश्याम रजक94,094 (जीत)
HAMSराजेश्वर मांझी48,381 (हार)

फुलवारी विधानसभा सीट के साल 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो यह सीट जदयू प्रत्याशी श्याम रजक ने जीती थी। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के नेता राजेश्वर मांझी रहे थे। जदयू प्रत्याशी श्याम रजक को इस सीट पर 49 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिला था जबकि राजेश्वर मांझी को 25 फीसदी के करीब वोट मिला था। श्याम रजक को 94,094 वोट मिले थे जबकि राजेश्वर मांझी को 48,381 वोट मिले थे।

फुलवारी विधानसभा चुनाव 2010 के परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
JDUश्याम रजक67,390 (जीत)
RJDउदय कुमार46,210 (हार)

साल 2010 के फुलवारी विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो यह सीट उस साल भी जदयू नेता शाम रजक ने जीती थी। उन्हें इस सीट पर 49 फीसदी से ज्यादा वोट मिला था जबकि दूसरे नंबर पर राजद नेता उदय कुमार रहे थे। उन्हें 34 फ़ीसदी के करीब वोट मिला था। श्याम रजक को इस सीट पर 67,390 वोट मिले थे जबकि उदय कुमार को 46,210 वोट मिले थे।