Bihar News: बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ याचिका दायर की गई। इसमें पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के कथित अनादर को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वकील सूरज कुमार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि गुरुवार को एक आयोजन के उद्घाटन के दौरान सीएम की हरकतों से राज्य की बदनामी हुई।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने मुजफ्फरपुर में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर की और बीएनएस और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 मार्च को तय की है। बता दें कि नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे और राष्ट्रगान बजते समय उन्होंने अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकना शुरू कर दिया। नीतीश कुमार राष्ट्रगान चलते वक्त कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे।

सीएम नीतीश हर दिन युवाओं का अपमान करते हैं- तेजस्वी यादव

इससे एक दिन पहले आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री, कम से कम कृपया राष्ट्रगान का अपमान न करें। आप हर दिन युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं। कभी-कभी वे महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ताली बजाते हैं और उनकी शहादत का मजाक उड़ाते हैं और कभी-कभी वे राष्ट्रगान पर ताली बजाते हैं।’

राष्ट्रगान के अपमान पर क्या कहता है कानून

तेजस्वी यादव ने बोला हमला

इतना ही नहीं यादव ने कहा कि सीएम जो कुछ भी कहते हैं और करते हैं, वह बहुत ज्यादा वजन और जिम्मेदारी रखता है और सीएम के तौर पर उनका निरंतर कार्यकाल बिहार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं। आप कुछ सेकंड के लिए भी शारीरिक या मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। ऐसे में आपका इस पद पर बने रहना राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। बार-बार बिहार का इस तरह अपमान न करें।’तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यावद ने कहा कि भारत राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…