Gurugram Society Video: नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाली महिला के गार्ड को गालियां देने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। यहां की एक निर्वाणा कंट्री सोसायटी के एक रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड और लिफ्ट मैन को गालियां देते हुए एताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए। ये पूरा मामला लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम की निर्वाणा कंट्री सोसाइटी में एक शख्स लिफ्ट में फंस गया था। गार्ड्स उसे निकालने के लिए दौड़े लेकिन बाहर निकलते ही उसने वहां मौजूद दोनों गार्ड्स पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।
सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में दिख रहा है कि लिफ्ट के फंसते ही दो गार्ड भागते हुए लिफ्ट के पास आते हैं और लिफ्ट खोलने की कोशिश करते हैं। जैसे ही लिफ्ट खुलती है तो अंदर से निकलने वाला शख्स गार्ड पर चिल्लाते हुए ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। इधर पीछे खड़ा दूसरा गार्ड घबरा जाता है और दुबक कर पीछे खड़ा हो जाता है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत: ये पूरा वाकया गार्ड रूम के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया। शख्स की पहचान वरुण नाथ के रूप में हुई है। वरुण का आरोप है कि जब वो लिफ्ट में फंसा था उसे बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड देर से आया। इसी बात पर भड़के वरूण नाथ ने अशोक नाम के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करते हुए पूरे गार्ड रूम को सर पर उठा लिया।
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते सोमवार को कहा कि गुरुग्राम की एक सोसायटी के निवासी को एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुग्राम के सेक्टर 50 स्थित एक सोसायटी में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुई।
गार्ड ने की पुलिस में शिकायत: पुलिस शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार ने बताया, “मैंने रविवार शाम 7.50 बजे ड्यूटी जॉइन की और घटना के समय, मैं सोसाइटी के टावर 12 पर तैनात था। सुबह 7.20 बजे नीचे आ रहा एक निवासी तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट नंबर 1 में फंस गया। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर 3-4 मिनट तक अटकी रही। लिफ्ट से उतरने के बाद, निवासी ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मुझे अब अपनी जान का डर है। मेरी कोई गलती नहीं है, मैंने अपने सीनियर को सूचित किया था और घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है।”