बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की मायूसी साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनावी प्रचार निराशाजनक दिख रहा है। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए 20 केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 6 मुख्यमंत्रियों को उतारा है। ट्विटर पर शत्रुघ्न ने लिखा, ”अपने ही गढ़ गुजरात में एक ही समय पर इतने सारे नेताओं को उतारना, जैसा हमने दिल्ली में किया था, क्या यह डर और मायूसी को नहीं दिखाता? आम तौर पर इस तरह की रणनीति काम नहीं करती। यह हम दिल्ली और बिहार में देख चुके हैं।
By pumping in so many leaders at the same time in our own state Gujarat, like we did in Delhi, aren't we showing signs of panic & desperation in anticipation…generally speaking this kind of strategy doesnt work…we've seen it in Delhi & Bihar. Nonetheless our best wishes..!!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 29, 2017
गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को है, जिसमें 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है, इस दिन बाकी 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वोटिंग के परिणामों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा।
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों का मजाक उड़ाया था। गुरुवार (23 नवंबर) को उन्होंने कहा था कि कैबिनेट के 90 फीसद मंत्रियों को कोई नहीं जानता है। जबकि, बचे हुए 10 फीसद मंत्रियों की कोई इज्जत नहीं करता है। जैसे ही सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न की यह टिप्पणी आई, लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पाटलीपुत्र से सांसद हैं। पिछले कुछ महीनों से अपने बयानों को लेकर सिन्हा मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सिन्हा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था और देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप बीजेपी को छोड़ने का मन बना रहे हैं तो उन्होंने कहा था, “मैं इसे छोड़ने के लिए शामिल नहीं हुआ, लेकिन जब मैं कहता हूं कि हम अपनी चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते हैं, तब भी मैं उन शब्दों को कम नहीं कर सकता, जब हम कहते हैं कि पार्टी ‘वन मैन शो’ और ‘टू मैन आर्मी’ बन रही है।
देखें वीडियो :