मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर अक्टूबर महीने में भी जारी है। कई जिलों में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। मंदसौर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हालात को आसानी से समझा जा सकता है। जिले के नौगांव में एक महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में उफनते नाले पर पुलिया न होने के चलते लोगों को खतरा उठाकर पानी में उतरना पड़ा।
वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह शव यात्रा में शामिल लोग घुटनों से ऊपर तक के पानी में उतरकर जा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि प्रशासन से कई बार पुल बनाने की मांग की जा चुकी है लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं होती।
#WATCH Madhya Pradesh: Residents of Naugaon village in Mandsaur district carry the body of a woman through a flooded nallah, for her last rites. Villagers say that though they had requested the administration multiple times for a bridge, their requests were never heard.(03.10.19) pic.twitter.com/v3AxXQK3UB
— ANI (@ANI) October 3, 2019
जिला मुख्यालय में भी हाल खराबः तीन महीनों से भारी बारिश के चलते इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में नदी-नालों पर बने पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, कहीं सड़कें टूट गईं तो कहीं जलजमाव परेशान कर रहा है। दूरदराज के गांवों की छोड़िए मंदसौर जिला मुख्यालय में सड़कों का हाल किसी ‘रोलर-कोस्टर’ से कम नहीं है। शहर के तालाब में पानी क्षमता से अधिक होने के चलते कई छोटे-छोटे पुलों पर पानी ऊपर से बह रहा है।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सालों से अधूरा पड़ा है ब्रिजः मंदसौर शहर में एक रेलवे ओवर ब्रिज का काम कई सालों से अधूरा पड़ा है, इसके चलते वाहनों की आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण नहीं होने और वैकल्पिक रास्ते पर उफनती शिवना नदी का पानी होने के चलते इस सीजन में कई बार बसों को शहर में एंट्री नहीं मिल पाई। बस स्टैंड से काफी दूर से लोगों को पैदल शहर में आना पड़ा। वहीं अधूरे पड़े ब्रिज के चलते क्षेत्र के कई लोगों की रोजी-रोटी ठप हो गई।