गौरक्षा के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी इस तरह के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बीच, विभिन्न दलों के नेताओं की ओर से भड़काने वाले बयान भी सामने आ रहे हैं। अब PDP के एक नेता ने उकसावे वाली बात कही है। पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा, ‘गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे। वर्ष 1947 में देश का एक बंटवारा पहले ही हो चुका है।’ मुजफ्फर बेग ने एक सभा को संबोधित करते हुए दूसरे बंटवारे की धमकी दे डाली। पीडीपी नेता का सोशल नेटवर्किंग पर बयान सामने आते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी। आरोही त्रिपाठी ने लिखा, ‘एक और धमकी! बंटवारा हो गया तो अभी भी हिंदुस्तान में क्या कर रहे हो…भागो यहां से।’ नेहा पांडे ने ट्वीट किया, ‘तब गांधी और नेहरू थे…अब वो नहीं हैं। पार्टीशन को छोड़ो, तुम्हें पार्ट में पाकिस्तान भेजेंगे।’ जैद हामिद ने लिखा, ‘बांग्लादेश में पहले से ही रोहिंग्या हैं, ऐसे में आप कहां जाएंगे?’
Gai aur bhains ke naam par musalmano ka katal bandh karein warna naateje achhe nahi honge. 1947 mein ek partition pehle hi ho chuka hai: PDP leader Muzaffar Hussain Baig pic.twitter.com/79tk0im0In
— ANI (@ANI) July 28, 2018
गौरक्षा के नाम पर की जा रही हत्या को लेकर पीएम मोदी पहले ही चिंता जता चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस तरह की घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने का आदेश दे चुका है। इसके बावजूद गाय की रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के अलवर जिले में रकबर खान नामक युवक की उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी। वह अपने दोस्त के साथ गाय ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। िहिंसक घटनाओं के बीच राजनेता भी बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। विपक्षी दल इस मसले पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।