बिहार पुलिस ने रविवार को 35 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया। उसे उन्होंने पटना के वैशाली जिले से पकड़ा था। पुलिसवालों ने उसे वहां के एक बैंक में चोरी करते हुए देखा था। तबतक पुलिस नहीं जानती थी कि वह कौन है। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। वहां लाकर जब पूछताछ शुरू हुई तो जो उन्होंने सुना वह हैरान कर देने वाला था। 35 साल का वह शख्स बोला, ‘मेरे से पूछताछ करके अपना वक्त खराब ना करो। जाकर गूगल पर ‘psycho killer Amit’ लिखो तुम्हें सारे जवाब मिल जाएंगे।’

कौन था वह: पुलिस ने जिस शख्स को पकड़ा था उसका नाम अविनाश उर्फ अमित श्रीवास्तव है। वह RJD से MLC रहे लल्लन श्रीवास्तव का लड़का है। लल्लन का 2003 में पटना में मर्डर कर दिया गया था। अपने पिता का बदला लेने के लिए अविनाश ने पप्पू खान नाम के एक शख्स के शरीर में 32 गोलियां उतार दी थीं। पप्पू खान उन लोगों में शामिल था जिन्होंने उसके पिता को मारा था। इसके बाद से वह सीरियल किलर बन गया। अविनाश पढ़ा लिखा था। अपने पिता की मौत से पहले वह एक आईटी कंपनी में काम कर रहा था। उसने दिल्ली के जामिया मीलिया इस्लामिया से MCA किया था।

फिल्में देखकर सीखा था मारना: अविनाश ने पुलिस को बताया कि उसने गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 देखकर अपने पिता की मौत का बदला लिया था। जिसमें नवाजुद्दीन अपने पिता का बदला लेने के लिए दुश्मन के शरीर में अनगीनत गोलियां उतार देता है। इसके साथ ही वह रमन राघव जैसी फिल्में भी देखता था। उसे पुलिस ने वैशाली में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक का शटर काटते हुए पकड़ा था। अविनाश फिलहाल जमानत पर बाहर था। इससे पहले वह तीन साल की जेल भी काट चुका है।.