पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार छात्र जदयू और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बीच कांटे की टक्कर रही। देर रात 3 बजे चुनाव के नतीजे आए और परिणाम में मुख्य पांच पदों में से दो पर छात्र जदयू और तीन पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है। छात्र जदयू के मोहित प्रकाश ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। मोहित ने अभाविप के अभिनव को करीब 1200 वोटों से मात दी। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से अध्यक्ष पद एबीवीपी के पास था।
कौन क्या जीता
छात्र जदयू के मोहित प्रकाश ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है तो वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में छात्र जदयू के कुमार सत्यम चुने गए हैं। अभाविप की अंजना सिंह उपाध्यक्ष चुनीं गई हैं। उन्होंने छात्र जदयू के आशीष पुष्कर को 400 वोटों से शिकस्त दी। वहीं मणिकांत ने 300 वोटों के अंतर से महासचिव के पद पर कब्जा किया। इसके साथ ही संयुक्त सचिव के रूप में अभाविप के राजा रवि ने जीत हासिल की है।
प्रशांत किशोर पर लगा आरोप
एबीवीपी ने प्रशांत किशोर पर धांधली का आरोप लगया है। एबीवीपी का आरोप है कि प्रशांत ने पैसे और बाहुबल के इस्तेमाल से अध्यक्ष पद पर जेडीयू को जीत दिलाई है। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ के लिए वोट डाले गए थे। इसके लिए 20 हजार वोटर्स के लिए 46 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए कुल 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना था।
प्रशांत पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि बुधवार को वोटिंग से पहले जेडीयू नेता प्रशांत किशोर पर पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हमला बोल दिया था। जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ था जब सोमवार को प्रशांत वीसी से मिलने गए थे। वहीं हमला करने के दौरान छात्रों ने सीएम नीतिश कुमार और प्रशांत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
