Bihar Patna Fire News Today: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत पीरमुहानी के पास स्थित विश्वकर्मा टिंबर हाउस में भीषण आग लग गई। सूचना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 1 करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया है।

बीते रविवार की रात दो बजे के करीब आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। आग की घटना से 1 करोड़ की लकड़ी जलकर खाक हो गई। वहीं इसके चपेट में आप पास के 10 घर भी आ गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर 40 लोगों का रेस्क्यू किया। इस घटना को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।

9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रात को लगी आग को करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। पटना अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने इस भीषण अग्निकांड के लिए कमेटी बनाने की अनुशंसा की है। जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई भी हो सकती है। आग इतना भयानक था कि छुट्टी पर गए कर्मियों को भी घटना स्थल पर बुलाना पड़ा। हालांकि आग कैसे लगी, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बीजेपी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत; जानें मामला

जानकारी के अनुसार देर रात से 150 फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान करीब 5 लाख लीटर पानी अधिक खर्च हुआ है। आग की स्थिति को देखते हुए कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी समेत अन्य जगहों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को बुलानी पड़ी। पास में मौजूद घनी आबादी होने के कारण दम घुटने से एक कर्मी की मौत हो गई थी।