लुधियाना के एक पकौड़े वाले द्वारा इनकम टैक्स सर्वे में 60 लाख रुपए सरेंडर करने के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दरअसल पटियाला के मशहूर रिंकू चाट वर्ल्ड में इनकम टैक्स द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद इसके मालिक मनोज कुमार ने 1.12 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। इस बात की पुष्टि आयकर अधिकारियों द्वारा भी की गई है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग इन दिनों पटियाला और लुधियाना में प्रिंसीपल कमिश्नर इनकम टैक्स परनीत सचदेव की अगुवाई में छापेमारी कर रहा है। इसी छापेमारी के दौरान पटियाला में यह मामला सामने आया है।
चाट की दुकान से बनाया करोड़ो का साम्राज्यः रिंकू चाट वर्ल्ड पटियाला का एक जाना पहचाना नाम है और चाट शॉप से लेकर कैटरिंग बिजनेस, मैरिज फंक्शन आदि के कॉन्ट्रैक्ट लेना उनका व्यवसाय है। भास्कर की एक खबर के अनुसार, रिंकू चाट वर्ल्ड की ओर से कोई इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरी जा रही थी। रिंकू चाट वर्ल्ड के मालिक मनोज कुमार साल 2000 से पहले चाट का कारीगर था। इसके बाद मनोज ने किराए की दुकान लेकर चाट का कारोबार शुरु किया और फिर धीरे-धीरे उसकी यह दुकान काफी फेमस हो गई। बाद में मनोज ने कैटरिंग बिजनेस भी शुरु कर दिया और इसमें कामयाबी के बाद उसने अपने बैंक्वेट हॉल डाल दिए और शादी समारोह और कारपोरेट फंक्शन के ऑर्डर बुक कर खासा नाम कमाया।
लुधियाना में पकौड़े वाला कर चुका है 60 लाख सरेंडर: बता दें कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को अपने अभियान के तहत लुधियाना के पकौड़े वाले पन्ना सिंह की दुकान पर छापा मारा था। छापे की इस खबर के बाद शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। पकौड़े वाले की दुकान पर कई घंटे की पूछताछ के बाद दुकान के मालिक ने इनकम टैक्स विभाग को 60 लाख रुपए सरेंडर कर दिए थे। पकौड़े वाले द्वारा 60 लाख रुपए देने की बात भी शहर में जंगल में आग की तरह फैल गई थी। अब पाटियाला में एक चाट वाले द्वारा 1.12 करोड़ रुपए सरेंडर करने से सभी लोग हैरान हैं।