Parliament Delhi Riots/Violence Over CAA Protest: दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों की सदस्य ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने मांग की है कि हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजकर करीब 20 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। दल्ली हिंसा से जुड़े मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा कि सरकार होली के बाद लोकसभा में चर्चा कराने के लिये तैयार है। वहीं राज्यसभा को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष की तरफ से चर्चा की मांग पर पीठासीन उपसभापति की तरफ से कहा गया कि सरकार दिल्ली दंगों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिड़ला को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करी। दोपहर दो बजे जब निचले सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दल हंगामा करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सरकार होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में आप सबसे आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र में चर्चा करें और संवाद करें। आपकी सहमति हो सकती या असहमति हो सकती है, मगर चर्चा करने दीजिए। इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आमंत्रित किया। इसके बाद भी जब विपक्ष लगातार नारेबाजी करता तो स्पीकर पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष और सत्ता पक्ष को ट्रेजरी बेंच के करीब आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने पक्ष और विपक्षी दलों के सांसदों से कहा है कि वो प्ले कार्ड लेकर सदन में ना आएं। उन्होंने विपक्षी सांसदों से पूछा कि क्या वो प्लेकार्ड लेकर सदन की कार्यवाही चलाना चाहते हैं? इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बता दें कि आज भी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सतीश चंद मिश्रा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद के.के. रागेश ने भी नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मनिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

Highlights
दिल्ली में दंगे पर विपक्ष की तरफ से चर्चा की मांग पर सत्ता पक्ष की तरफ से कह गया कि सरकार दिल्ली दंगों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली दंगों पर बुधवार 11 बजे से चर्चा होनी चाहिए। इस पर पीठासीन उपसभापति ने कहा कि समय और तारीख चेयरमैन की तरफ से ही निर्धारित होगी।
सरकार ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने एवं विश्वास बहाली के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं और 120 से अधिक प्राथमिकी दर्ज करने के साथ काफी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। लोकसभा में रीता बहुगुणा जोशी और दिनेश चंद्र यादव के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 76 कंपनियों समेत पर्याप्त पुलिस बल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया किया गया।’’ उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय शांति समितियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों , मार्केट वेलफेसर एसोसिएशनों, सिविल सोसाइटी समूहों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई।
दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब दस मिनट पर अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित।
चुनाव आयोग ने हाल ही में रिक्त हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए 26 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी। आयोग की ओर से मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिए छह मार्च को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है और नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है और 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव परिणाम 26 मार्च को ही शाम पांच बजे से होने वाली मतगणना के बाद घोषित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र सिंह राज्यसभा में हरियाणा से भाजपा के सांसद थे। उन्होंने गत 20 जनवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी बाधित रही और हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के कथित बयान को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इस वजह से हुए हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के महज कुछ मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह, बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस क्रम में तीसरा नाम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का था। ठाकुर जैसे ही दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए खड़े हुए, कांग्रेस सहित सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने ठाकुर के कथित बयान को लेकर टिप्पणी शुरू कर दी।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली हिंसा से संबंधित मुद्दों और कोरोना वायरस की तैयारी पर चर्चा कर रहे हैं।
पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में भाजपा की संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद में कामकाज बिना रुकावट से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। कल भाजपा सांसद जसकौर मीणा और कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास के बीच हुई हाथापाई को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी।
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मनिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद के गेट नंबर 1 पर गलती से बूम बैरियर से टकरा गई जिससे उसके पास लगीं स्पाइक्स एक्टिवेट हो गईं। स्पाइक्स के अवरोध से कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसके तुरंत बाद सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई।
'एक राष्ट्र एक चुनाव' (the need for one Nation one Election) की जरुरत को लेकर भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने राज्यसभा में ज़ीरो ऑवर नोटिस (शून्य काल नोटिस) दिया।
जिस PM ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया उस देश का प्रधानमंत्री डिजिटल दुनिया से बाहर जा रहा है। हो सकता है कि उनके मन में कोई दुख है और उन्हें किसी चीज का बुरा लगा है। वो अभी सोच रहे हैं निर्णय नहीं लिया है।