लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की बीजेपी सांसद रमा देवी पर टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है। इस बीच रमा देवी ने आजतक चैनल से बात करते हुए कहा कि आजम खान यहां पर हीरो बनने आया है, मैं उसे जीरो बनाऊंगी। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कई महिला सांसदों ने आजम की टिप्पणी पर उनकी जमकर आलोचना की थी। सदस्यों की मांग है कि स्पीकर सपा सांसद पर कार्रवाई करें।
रमा देवी का आजम पर हमला: बीजेपी सांसद रमा देवी ने आज तक से कहा, कि जनता ने मुझे प्रेम से यहां भेजा है और आजम खान की गंदी बोली से मुझे काफी परेशानी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद पद की एक गरिमा होती है। अगर सदन के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने वाली महिला से आजम खान ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वह साधारण महिलाओं से कैसे बात करते होंगे। रमा देवी ने कहा कि आजम की यह हरकत माफी के लायक नहीं है। उन्होंने आजम की सदस्यता रद्द करने की भी मांग करते हुए कहा कि वह खुद को बहुत बड़ा हीरो समझते हैं। हीरो को जीरो बनाने के लिए रमा देवी आई हैं और इनका चरित्र उजागर किया जाएगा।
National Hindi News 27 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला: बता दें कि बीते गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक अमर्यादित टिपण्णी कर दी थी। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ था। उस समय सत्ता पक्ष की ओर से आजम से माफ़ी मांगने की बात कही गई थी। खुद स्पीकर ओम बिरला ने भी आजम से अपने शब्द वापस लेने की मांग की थी। गौरतलब है कि तब आजम के समर्थन में समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव भी खड़े हुए थे और उनकी बीजेपी सांसदों से बहस हो गई थी।