कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने थाने पहुंच कर अपने माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है। छात्रा ने रोते हुए पुलिस को बताया कि मेरे पैरेंट्स मुझे पढ़ाना नहीं चाहते है जबकि मैं पढ़ना चाहती हूं। वो मेरा एडमिशन नहीं करा रहे हैं। प्लीज सर आप लोग कहेंगे तो मेरा दाखिला हो जाएगा। छात्रा की ये फरियाद सुनकर पुलिसकर्मियों का भी दिल पसीज गया।
इसी साल पास की है परीक्षाः ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की है । लेकिन छात्रा के पैरेंट्स ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी है। जब छात्रा ने घर पर पढ़ने की जिद की तो परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे गांव भेज दिया और खेतों का व घरेलू काम कराने लगे। इससे आहत हो कर छात्रा अपने भाई के घर पर जाकर रहने लगी थी।
जबरन शादी कराना चाहते हैं माता-पिताः छात्रा बीते बुधवार (7 अगस्त) को ग्वालटोली थाने पहुंची गई। उसने पुलिस को आप बीती सुनाते हुए परिजनों की लिखित शिकायत की। इसके साथ ही पुलिस से मदद की गुहार लगाई। छात्रा ने बताया कि मेरे पैरेंट्स एक पड़ोसी के कहने पर मेरा दाखिला नहीं करा रहे। पड़ोसी उन्हे भड़काता है। जब मैं उसका विरोध करती हूं तो मेरे साथ मारपीट करते हैं। वो जबरन मेरी शादी भी कराना चाहते हैं और मैं पढ़ना चाहती हूं।
[bc_video video_id=”5802501575001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुलिस ने मदद का दिया आश्वासनः छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने उसके पैरेंट्स को थाने बुलाया। छात्रा और उसके पैरेंट्स को बैठाकर समझाया। थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा के मुताबिक एक लड़की अपनी शिकायत लेकर आई थी। उसका आरोप था कि परिजन उसे पढ़ा नहीं रहे हैं। उसे और उसके पैरेंट्स को समझाया दिया गया है। बेटी को आगे पढ़ाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही हर संभव मदद का अश्वासन दिया गया है ।