RJD Leader Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। अपने घर पर त्योहार मनाने के बाद यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पास स्कूटी चलाई और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सियासी तंज कसा। उन्होंने कहा हैप्पी होली पलटू चाचा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने दोपहिया वाहन पर सवार तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और एक अन्य शख्स पूरी तरह से रंग में रंगे हुए हैं। वह बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे हैं। जैसे ही वे मुख्यमंत्री आवास के गेट पर पहुंचे, यादव ने बार-बार पूछा, ‘पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा।’ इसके बाद तेजप्रताप के पीछे अन्य दोपहिया वाहनों पर सवार कुछ समर्थक भी पहुंचे और नारे लगाते हुए आगे की तरफ बढ़ गए।

पुलिसकर्मी से नाचने के लिए कहा

इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें तेजप्रताप यादव एक पुलिसकर्मी से गाने पर नाचने के लिए कह रहे हैं और वह नाचता हुआ भी नजर आया। वीडियो में वह दीपक नाम के एक पुलिसकर्मी को कहते हैं, ‘ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।’

पप्पू यादव ने बताया तेजस्वी की किस गलती के कारण हुआ गठबंधन को बड़ा नुकसान

बिहार के डिप्टी सीएम ने बोला हमला

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों की विचारधारा कभी नहीं बदलेगी। सिन्हा ने एएनआई से कहा, ‘आरजेडी की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाना, संविधान का बार-बार अपमान करना और लोगों का मनोबल गिराना है। आरजेडी में शामिल लोगों की विचारधारा और मूल्य कभी नहीं बदलेंगे।’

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि तेज प्रताप ने कानून को अपने इशारों पर नचाया है। पूनावाला ने कहा, ‘जैसा बाप, वैसा बेटा। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार सत्ता में था और बिहार को जंगलराज में रखा गया। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वे सत्ता से बाहर हैं, लेकिन उनका डीएनए वही है। वे जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दीधारी व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने वर्दीधारी व्यक्ति का अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगलराज उनकी मानसिकता और डीएनए में है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…