पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के करीब एक महीने बाद फिर से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारत की सीमा के नजदीक देखे गए। एएनआई के मुताबिक पंजाब स्थित खेमकरण सेक्टर पर भारत के रडार पर बड़े आकार के यूएवी के F-16 लड़ाकू विमान डिटेक्ट हुए थे। विमानों की संख्या चार बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा है कि ये लड़ाकू विमान घुसपैठ की कोशिश में थे।
National Hindi News, 1 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय वायुसेना ने यूं भगायाः घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन विमानों को भारत ने माकूल जवाब दिया। भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज और सुखोई-30 एमकेआई विमानों से मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भाग निकले। एयर स्ट्राइक के बाद भी हुई थी कोशिशः उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने एफ-16 से ही घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उसे मिग विमान से ही मार गिराया था। हालांकि इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन भारत ने जिनेवा संधि के तहत उन्हें दो दिनों में ही पाकिस्तान से छुड़ा लिया।
एयर स्ट्राइक के बाद भी हुई थी कोशिशः उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने एफ-16 से ही घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उसे मिग विमान से ही मार गिराया था। हालांकि इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन भारत ने जिनेवा संधि के तहत उन्हें दो दिनों में ही पाकिस्तान से छुड़ा लिया।