जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज कुंभ पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल पाकिस्तान के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि कल मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर निवेदन करूंगा कि हमें शांति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इतने अनुशासित ढंग से कुंभ मेले का आयोजन किया।
दरअसल, पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद के सदस्य रमेश कुमार कुंभ स्नान के लिए भारत पहुंचे है। यहां उन्होंने स्नान के बाद कहा कि मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे कुंभ आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत दुनिया की बड़ी इकॉनमी बनने जा रहा है। साथ ही उन्होंने इतने बड़े कुंभ आयोजन को लेकर कहा कि मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि इस साल कुंभ मेले का आयोजन इतने अनुशासित ढंग से हो रहा है। रमेश कुमार ने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि मुझे खुद सरकार ने आमंत्रित किया है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को भारत बुलाने के मामले में सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की कुंभ में सहभागिता रहे इसलिए पाकिस्तान से प्रतिनिधिमंडल को भारत बुलाया गया है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस दौरन भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। साथ ही ऐलान किया कि वह पाकिस्तान जाने वाली अपनी कुछ नदियों के पानी को भी डायवर्ट करेगा। बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
