राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक बीस साल के पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका के परिवार के निशाने पर था, उनसे बचने के लिए वह बॉर्डर पार कर इंडिया आ गया।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा से पकड़े गए युवक की पहचान जगसी कोली के रूप में हुई है। उसे बीएसएफ ने राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है।बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि शुरुआती जांच में पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया कि वो अपनी प्रेमिका के परिवार से बचने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसने बॉर्डर पार किया।
उन्होंने बताया, “युवक ने बताया कि वो पाकिस्तान में स्थित थारपारकर जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लेकिन वहां उसे उसकी प्रेमिका के परिजनों ने देख दिया इसलिए वो वहां से बचकर भागा। इस दौरान उसके पास अपनी प्रेमिका का स्कार्फ था। उसने यह भी कहा कि उसने स्कार्फ से आत्महत्या करने की भी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका और फिर बॉर्डर क्रॉस किया।” उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इंटेलिजेंस एजेंसियों उससे संयुक्त पूछताछ भी करेंगी।
राजस्थान के सीकर में सड़क हादसा
राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ, जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में एक मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे। (इनपुट – पीटीआई)