बाड़मेर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर के पास मवेशियों के एक बाड़े में छिपे पाकिस्तानी घुसपैठिया को पकड़ा गया।
बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान हिंदल के रूप में हुई है। वह 24 साल का है और पाकिस्तान के मिठी एरिया के नयाताला गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शक है कि हिंदल अंधेरे में बॉर्डर की फेंसिंग पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसा और करीब 200 मीटर अंदर आ गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह वह इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक गांव में एक गाय के बाड़े में छिपा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि हिंदल को गांव के लोगों ने देखा और तुरंत बीएसएफ को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उसे डिटेन कर लिया। इसके बाद प्रारंभिक पूछताछ की गई। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है।
बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए से प्रारंभिक जांच के बाद उसे आगे की जांच के लिए सेड़वा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। एजेंसियां उसके संभावित रास्ते और उस बॉर्डर पिलर की जांच कर रही हैं, जहां से उसने सीमा क्रॉस की। घुसपैठ के सही रास्ते का पता लगाने के लिए उसके पैरों के निशानों को ट्रैक किया जा रहा है। इसके अलावा इसके भारत में एंट्री के पीछे के मकसद और हालातों का भी पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 28 साल बाद पाकिस्तान की जेल से अहमदाबाद लौटे कुलदीप यादव, स्मार्टफोन को देख बोले- दुनिया कितनी बदल गई
