सरबजीत सिंह के हत्यारों को पाकिस्तानी अदालत से रिहाई दिए जाने पर उनकी बहन दलबीर कौर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। दलबीर का कहना है, ‘भारत के प्रति पाकिस्तान की सोच कभी बदल ही नहीं सकती। सरबजीत के हत्यारों को पूरी साजिश के तहत बचाया गया और पूरे मामले में बस नाटक किया गया। पड़ोसी मुल्क में हमारे देश के प्रति जो जहर भरा गया है वह सूखने वाला नहीं है। सरबजीत के हत्यारों को बरी किया जाना इसी की मिसाल है।’
‘साजिशन हत्या और फिर मुकदमे का नाटक’
सरबजीत ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘मैंने मनमोहन सिंह की सरकार से बेगुनाह सरबजीत को छुड़ाने के लिए कोशिश करने की गुहार लगाई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कोट लखपत जेल में साजिश के तहत उनकी हत्या की गई। बाद में पाकिस्तान सरकार ने नाटक रचा हत्यारे युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन यह केवल धोखा था।’ गौरतलब है कि सरबजीत सिंह लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में कैद थे जहां उनकी बाद में हत्या कर दी गई।
‘इमरान पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा’
दलबीर का कहना है कि उन्होंने मोदी सरकार से भी सरबजीत सिंह मामले में पाकिस्तान पर दबाव बनाने और उनके परिवार को बतौर गवाह शामिल कराने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि 2008 में सरबजीत के पूरे परिवार ने उनसे मुलाकात की थी। वहीं 2011 में भी दलबीर ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भरोसा करने से पहले देशवासियों को सोचना होगा कि शहीद सरबजीत सिंह के मामले पर इंसाफ क्यों नहीं किया गया।