IAF Wing Commander Abhinandan को पाकिस्तान कल (शुक्रवार) रिहा कर सकता है। इसका ऐलान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संसद में किया। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को लेकर इमरान खान ने दावा किया कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करने की कोशिश की। गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन में पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि वे भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं। वे नहीं चाहते कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़े।

इमरान ने कहा- मैंने फोन करने की कोशिश की : जॉइंट सेशन में अपने बयान के दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने बुधवार की शाम पीएम मोदी को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। इमरान खान ने कहा कि शांति के लिए वे पायलट को छोड़ देंगे।

कैसे आएंगे अभिनंदन? सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को पाकिस्तान वापस भारत भेज सकता है। या हो सकता है कि कश्मीर में एलओसी पार से भी उन्हें इस तरफ भेजा जा सकता है। इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि पाकिस्तान अभिनंदन को कैसे वापस लौटाएगा?

ट्रंप ने किया था इशाराः इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान को लेकर पहली बार बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत-पाकिस्तान को लेकर अच्छी खबर आने वाली है। हम बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में इस बात का ऐलान कर दिया कि वे विंग कमांडर पायलट अभिनंदन को छोड़ेंगे।

ऐसे पकड़े गए थे अभिनंदनः बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। बम गिराए। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाब दिया था। मिग 21 उड़ा रहे अभिनंदन ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान एफ16 मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान एलओसी पार चला गया और वहां पाकिस्तानी सेना ने उनके विमान पर हमला कर दिया। इसके बाद उनका विमान क्रैश हो गया और अभिनंदन को पीओके के स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। साथ ही, मारपीट भी की। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।