पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने इतिहास और भूगोल को लेकर भयंकर गलतियां कर डालीं। भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) उन पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘खुदा का शुक्र है यह शख्स मेरा इतिहास या भूगोल का शिक्षक नहीं रहा।’
Thank you Oh Lord, for ensuring that this gentleman was not my History or Geography teacher… pic.twitter.com/cIGxX0UdSh
— anand mahindra (@anandmahindra) August 25, 2019
ये है हकीकतः गौरतलब है कि जापान प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है जिसकी सीमा किसी दूसरे देश से नहीं मिलती, वहीं जर्मनी यूरोप में स्थित एक देश है। उन दोनों की सीमा कभी एक-दूसरे के करीब नहीं रही।
‘प्राइमरी स्टूडेंट से भी कम जानते हैं इमरान’: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के इस वीडियो पर न सिर्फ महिंद्रा बल्कि सैकड़ों ट्विटर यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए। लोगों ने कहा कि उनके पास प्राइमरी स्कूल के बच्चे से भी कम जानकारी है। पंकज सिंह नाम के एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा शायद इसीलिए वो पीओके और कश्मीर पर भी कन्फ्यूज हैं। उन्होंने यहां का इतिहास और भूगोल भी पढ़ लेना चाहिए। कोल्हापुरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ‘पाकिस्तान का पप्पू’ भी कहा है। चिराग नाम के एक शख्स ने इमरान को भारत और भूटान के बीच स्थित बॉर्डर का उदाहरण भी दिया।

